



सगमा/गढ़वा:– प्रखंड मुख्यालय स्थित भैया रूद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय सगमा के प्रांगन में यज्ञाचार्य श्री राधे बोलो राधे जी महाराज संगम तट नैनी प्रयागराज के नेतृत्व में सोमवार को मंडप प्रवेश पंचांग पूजन कर भव्य कलश यात्रा के साथ श्री शिव शक्ति महायज्ञ का शुभांरभ हुआ यज्ञ मंडप से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाल शारदा गांव के उभका नंदी से वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया गया सभी देवी-देवताओं की जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा हो गया यह यज्ञ में अगल-बगल दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में महिला पुरुष व कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुए यह यज्ञ 29 जनवरी से 6 फरवरी तक कराए जा रहे नव दिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ में 9 दिनों तक यज्ञ स्थल पर लगे झुला रेल गाड़ी का आनंद उठाएंगे जबकि प्रतिदिन रात्रि में सनातन धर्म ग्रंथो से संबंधित जगत कल्याण को लेकर प्रवचन का आयोजन किया गया है श्री शिव शक्ति महायज्ञ 29 जनवरी से 6 फरवरी तक चलता रहेगा वह 7 फरवरी को महा प्रसाद के साथ पूर्णाहुति होगी यज्ञ स्थल पर प्रत्येक दिन
सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक पूजा हवन दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक काशी नगरी से आई श्रीमती प्रियंका पांडे के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन तथा रात्रि 8:00 बजे से 1:00 बजे तक रासलीला का कार्यक्रम दिखाया जाएगा बाहर से आने वाले सभी अतिथियों के लिए समुचित व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा की गई है जबकि कलशयात्रा में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा,पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव,झामुमो नेत्री सोगरा बेगम, जिप सदस्य अंजू यादव प्रमुख अजय साह धुरकी प्रमुख,शांति देवी,धुरकी जिपस सुनीता कुमारी, पूर्व ज़िप सदस्य नन्द गोपाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र चौबे,रजनीश कुमार मंगलम सगमा मुखिया तेजलाल राम,श्रवण सिंह खरवार,लालबाबू खान,पप्पू खान,गुप्तेश्वर पाण्डेय,रामाधार दुबे,मनोज कुमार दुबे,नारायण दास यादव,बसन्त पालसुदेश्वर राम,मनोज यादव,इसराइल खान फिरदौस आलम,प्रताप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल थे।