



सगमा/गढ़वा:–-भैया रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ के सातवें दिन रासलीला कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव,झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,राजद जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत आरती कर किया. यज्ञ करा रहे श्री राधे बोल राधे जी महाराज के द्वारा आये हुये अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि यज्ञ भगवान से मेरी कामना है कि पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी लोग सुख समृद्धि,और सम्पन्नता से भरा पूरा रहें.सगमा शिव शक्ति महायज्ञ का एक अलग ही नजारा है. उन्होंने कहा कि यह यज्ञ आपसी भाईचारा,प्रेम,रिश्ता मोहब्बत का पैगाम देता हैं. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों के द्वारा नफरत के लिए पूजा किया जाता है लेकिन यह एक समानता के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है. पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने कहा कि महायज्ञ भगवान से मेरी यही कामना है कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र जो कई वर्षों से अकाल का दंश झेल रहा है अब खुशहाली आये.क्षेत्र के लोग सुख शांति से जीवन व्यतीत करें. यह सबसे बड़ी सफलता होगी.
झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि यज्ञ तो सभी जगह पर होता है लेकिन सगमा श्री शिव शक्ति महायज्ञ का अलग ही महत्व है.उन्होंने सभी लोगों से कहा कि आप प्रवचन सुनेंगे रासलीला देखेंगे तथा उसे अपनी जिंदगी में उतारने का प्रयास करेंगे.राजद जिलाध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि यज्ञ भगवान से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी लोगों के घरों में यज्ञ भगवान खुशी दे,खुशहाली दे,सम्पन्न करें. उन्होंने कहा कि यह यज्ञ हो रहा है सभी समुदाय को एक साथ जोड़ने का काम हो रहा है.मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मनोज दुबे,संयोजक डॉ हरिदास, पूर्व मुखिया नारायण दास यादव, बसंत पाल,देवचंद यादव,चंद्रकांत यादव,धनंजय यादव,अरुण यादव,अमरनाथ पांडेय,राहत हुसैन, श्रवण सिंह,सरजुल पासवान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे.