



सगमा (गढ़वा):–
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष डॉ. हरिदास प्रसाद यादव के नेतृत्व में सोमवार को सगमा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विमल कुमार सिंह और थाना प्रभारी जनार्दन राउत से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. यादव ने दोनों अधिकारियों को अंग वस्त्र और बाबा बंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं की प्रगति और आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बीडीओ विमल कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण जनता की भलाई उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रखंड में पारदर्शिता के साथ विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा और जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग से ही एक सुरक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।
इस मौके पर डॉ. हरिदास यादव ने कहा कि झामुमो हमेशा जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक सहयोग से सगमा क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।कार्यकर्ताओं ने भी मौके पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बीडीओ के समक्ष रखीं और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।मौके झामुमो युवा नेता मो गुलाम नबी,सचिव गोरख विश्वकर्मा,
राकेश पांडेय,बसंत पाल,सुभाष यादव,,राजेश यादव,विजय यादव,राजेश्वर यादव,ललन उरांव,रमेश पासवान, नंदू बैठा,अखिलेश राम,हजारी यादव,हीराचंद यादव,विजय पासवान, वीरेंद्र बैठा,रामलखन बैठा,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।