समाजसेवा की मिसाल: डॉक्टर्स डे पर हुआ विशेष चिकित्सा शिविर, डॉक्टरों का हुआ सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा:–चिकित्सक दिवस के अवसर पर गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 102 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटने लगी थी। पंजीकरण के बाद सभी मरीजों ने डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया और दवाएं प्राप्त कीं। मरीजों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है और आर्थिक बोझ भी नहीं झेलना पड़ता।
शिविर में जांच कर रहे डॉक्टरों में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शमशेर सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. असजद अंसारी, सर्जन डॉ. सुमित प्रसाद और पाइल्स विशेषज्ञ डॉ. कश्मूर शामिल रहे। इनकी अनुभवी चिकित्सा टीम और लायंस क्लब के सदस्यों की सेवा भावना ने इस आयोजन को सफल बनाया। लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सदस्यों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर हर माह की पहली तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और भविष्य में इसे और व्यापक रूप देने की योजना है।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि डॉक्टर्स डे के मौके पर चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को सेवा देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। शिविर के दौरान केक काटकर चिकित्सक दिवस भी मनाया गया।इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य, कई समाजसेवी, एसबीआई लाइफ, संतोष केशरी, रवि केशरी (प्रोपराइटर, राजघराना), संतोष कश्यप समेत अन्य लोगों ने चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की।

Leave a Comment