सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं भारतीय त्योहार दर्शन आयोजित हुई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन सह भारतीय त्योहार दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व छात्र संयोजक आलोक तिवारी, विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, राजकुमार प्रसाद, सचिव रवि प्रकाश, पूर्व छात्र संयोजक चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां शारदे व विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित समिति एवं स्थानीय मंदिर के पुजारियों को अंग वस्त्र और रामचरितमानस पुस्तक देकर सम्मानित किया गया कला संगम धनबाद में झारखंड प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रांजल शुभ्रा ने यहां उसी गीत का प्रस्तुतीकरण की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आलोक तिवारी ने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय के रीढ़ एवं धरोहर होते हैं। विद्यालय विकास में पूर्व छात्रों की महती भूमिका होती है युवा सम्राट स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय त्योहार दर्शन कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग अपने पारम्परिक व्रत त्योहार के मूल तत्वों को भूलते जा रहें है भैया बहनों ने जमीनी स्तर पर भारतीय त्योहार दर्शन की व्यवस्था कर आगंतुकों का मन मोह लिया।
मंच संचालन साक्षी चौबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपावली, गोधन, वट सावित्री, जितिया, करमा, ईद आदि कार्यक्रम प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम में पूर्व छात्र सुधीर प्रजापति, शैलेश कुमार अग्रवाल, रंजन कुमार, मोहन पासवान, रोहित कुमार, नितीश कुमार, शुभम कुमार, उज्ज्वल विश्वकर्मा, नित्यानंद कुमार, अभिषेक कुमार, बंटी, युवराज प्रसाद, शंकर पासवान, संतोष कुमार, नितेश पटेल, सुनील यादव, अंकित तिवारी सहित बड़ी संख्या मे पूर्व छात्र उपस्थित थे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्यो की महत्ती भूमिका रही।

Leave a Comment