



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। मां शारदे की षोडशोपचार पूजन विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आचार्य कौशलेन्द्र झा द्वारा किया गया।माँ का पट खुलने पर सम्पूर्ण वंदना का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, अभिभावक गिरिवर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के भैया बहनों की ओर से प्रतिनिधि यजमान प्राची कुमारी, खुशबू कुमारी एवं सागर कुमार ने संपूर्ण पूजन श्रद्धा पूर्वक किया। पूजा स्थल को बड़ी मनोहारी ढंग से सजाया गया। जिसमें विगत 5 दिनों से प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बच्चों एवं दीदीजी के साथ मिलकर सजावट की विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया। इस अवसर पर 51 नन्हे मुन्हे बच्चों का अक्षरारंभ संस्कार कराया गया ।इन बच्चों को कॉपी और पेंसिल उपहार स्वरूप भेंट किया गया।इस उत्सव में आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, विवेक कुमार दीपक कुमार अविनाश कुमार नीरज कुमार सिंह कृष्ण कुमार पांडे अशोक कुमार दिनेश कुमार नंदलाल पांडे प्रसून कुमार सुजीत कुमार दुबे आचार्य आरती श्रीवास्तव नीति कुमारी सुप्रिया कुमारी प्रियंवदा नेहा सलोनी रेनू पाठक और बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।