सरस्वती विद्या मंदिर में सत्रारंभ के अवसर पर हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में नवीन सत्र 2024-25 हेतु सत्रारंभ पूजन हवन से प्रारंभ हुई।प्रतिनिधि आचार्य यजमान अंकित जैन एवं पुरोहित आचार्य कौशलेंद्र झा द्वारा कलश स्थापन के साथ गणेश, लक्ष्मी,सरस्वती, इंद्रादिदशदिकपाल सहित नवग्रहादि देवताओं का षोडशोपचार पूजन संपन्न हुआ।सभी भैया बहन एवं आचार्य जी द्वारा ग्यारह बार सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।तदोपरांत विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद,अभिभावक प्रतिनिधि, पूर्व छात्र चंदन कुमार एवं नव नामांकित भैया बहनो ने भी दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किए।पूजनोपरांत हवन भी सभी भैया बहन एवं आचार्य जी द्वारा किया गया।विद्यालय परिसर संख गदा एवं विभिन्न मनोहारी रंगोली से सुसज्जित था।प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने सस्वर आरती गाकर सबों को भक्ति रस में झूमा दिए।इस कार्यक्रम में कौशलेंद्र झा,कृष्ण कुमार पांडेय,नंदलाल पांडेय,सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव,अविनाश कुमार,सत्येंद्र प्रजापति, नीरज कुमार सिंह,प्रसून कुमार,दिनेश कुमार,अशोक कुमार,कृष्णमुरारी,उमेश कुमार,रूपेश कुमार,सुजीत कुमार दुबे,अंकित जैन,आरती श्रीवास्तव,नीति कुमारी,सुप्रिया कुमारी,प्रियम्वदा,प्राची कुमारी,सलोनी कुमारी,नेहा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment