सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी को बुके भेंट कर स्वागत करते डॉ माहेरु यमानी और डॉ अरसद अंसारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा:- गढ़वा जिले में नव नियुक्त सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. केनेडी का आज गढ़वा सदर अस्पताल में स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ माहेरु यमानी और तैबा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरसद अंसारी ने सिविल सर्जन डॉ केनेडी को बुके भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर दोनों चिकित्सकों ने कहा कि डॉ केनेडी के नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ केनेडी के अनुभव और कार्यशैली से गढ़वा में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊंचा उठेगा और आम लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के कई अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment