



सगमा – हुल दिवस के अवसर पर झामुमो सगमा कमेटी की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के वीर सपूतों सिद्धू, कान्हू, चाँद, भैरव और फूलो-झानो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ. हरीदास प्रसाद यादव ने किया।
डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 1855 में संथाल हूल विद्रोह के दौरान इन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में लगभग बीस हजार आदिवासियों ने बलिदान दिया था, जो आज भी झारखंड और देश के इतिहास में गौरव का प्रतीक है।उन्होंने कहा की सभी को इन वीरों के पदचिह्नों पर चलते हुए सामाजिक न्याय, आत्मसम्मान और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर रमेश यादव, राजेश कुमार यादव,बसंत पाल,योगेन्द्र यादव,श्रीकांत यादव,अभिमन्यु यादव, गुलाम नबी,विजय यादव,हिराचंद यादव,अखिलेश यादव,गोरखनाथ विश्वकर्मा, अखिलेश उरांव,नंदू बैठा, रमेश पासवान, राकेश पाण्डेय और जीराखन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।