



श्री बंशीधर नगर:–नगर उंटारी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को जासा सुरक्षित वन क्षेत्र में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 76वां वन महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव एवं गढ़वा उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) अंशुमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन, गुब्बारा उड़ाने और पौधरोपण कर की। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं के बीच पौधों का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर बरगद, आम, सागवान जैसे 20 पौधे लगाए गए, वहीं आम, जामुन, अमरूद, आंवला और कटहल के करीब 200 पौधे ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे माहौल में ऊर्जा का संचार हुआ।विधायक अनंत प्रताप देव को डीएफओ ने रबर प्लांट भेंट कर एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिका नाथ पांडेय ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों को भी रबर प्लांट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।इस वर्ष श्री बंशीधर नगर वन क्षेत्र में कुल 2,65,000 पौधे लगाए जाने की योजना है, जिसमें सागवान, शीशम, बकाइन और चकुंदी जैसे वृक्ष शामिल हैं। विधायक ने वन महोत्सव आयोजन के लिए वन विभाग का आभार जताते हुए कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल वायु प्रदूषण और मिट्टी का कटाव रोका जा सकता है, बल्कि जल चक्र भी संतुलित रहता है।उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की अपील करते हुए कहा कि जब तक जंगलों में पेड़-पौधे रहेंगे, तब तक धरती पर जीवन संभव है। साथ ही हाथियों और नीलगायों द्वारा हो रही फसल और जान-माल की क्षति पर चिंता जताई और कहा कि इस मुद्दे को वे विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने बताया कि हाथी भगाने के लिए बंगाल से विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई जाएगी।डीएफओ अंशुमान ने कहा कि “हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना चाहिए। पौधा लगाना जितना आसान है, उसका देखभाल उतना ही जिम्मेदारी का कार्य है।”कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार ठाकुर, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, संजय पांडेय, पूर्व मुखिया सोहन उरांव, वनपाल प्रमोद यादव, वनरक्षी शशि कुमार, अर्पण कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण और वनकर्मी उपस्थित थे।