



श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के मगरदह ग्राम निवासी पुरनचंद राम की पत्नी सावरी देवी का निधन इलाज के दौरान रांची रिम्स में 9 जनवरी की रात्रि में हो गया। निधन की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। सावरी देवी का शव गुरुवार की अगले सुबह पैतृक आवास मगरदह पहुंचा। शव पहुंचते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों के भीड़ उमड पड़ी.
ज्ञात हो कि विगत 3 जनवरी को बभनी पेट्रोल पंप के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में सावरी देवी घायल हो गई थी .उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया था .इधर सावरी देवी के मौत की सूचना मिलने पर जिपस बाला,झामुमो कार्य समिति सदस्य सूर्यदेव मेहता,प्रखंड अध्यक्ष अमर राम, जिपस पति प्रमोद कुमार,मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी,सूर्य देव राम, रत्नेश कुमार आदि ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा सरकार के द्वारा मिलने वाली हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।