



चिनिया/गढ़वा:–बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बिजली विभाग के कनिय अभियंता दीपक कुमार ने चिनिया के विभिन्न गांव मे छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बिजली जलाते मौके से चार लोगों को पकड़ा है एवं सभी चारों के ऊपर चिनीयां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन लोगों को मौके से अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया है वह है डोल गांव निवासी बलवंत कुमार प्रजापति पिता स्वर्गीय राम प्रसाद प्रजापति, देव प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय रामकेश गुप्ता, सकेंद्र प्रजापति पिता साधु प्रजापति, तो वहीं थाना क्षेत्र के बिलैती खैर गांव निवासी भगत यादव पिता केश्वर यादव यह चारों निगम के मुख्य एलटी लाइन से अवैध रूप से टोक फंसाकर बिजली का उपयोग करते मौके से पकड़े गए जिन्हें भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 /138 के तहत छती पूर्ति का जुर्माना लगाते हुए सभी चारों के ऊपर चिनीया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है । छापेमारी अभियान में कनिय अभियंता दीपक कुमार बिजली विभाग के सिकंदर कुमार, विद्युत कर्मी सीमंत चंद्रवंशी,अनीरूध प्रसाद, जितेंद्र यादव मौके पर मौजूद थे ।