



विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा
स्व0 विनायक प्रसाद की प्रतिमा का निर्माण मैं कराऊंगा
श्री बंशीधर नगर/गढ़वा-अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता स्व0 विनायक प्रसाद की 13वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ स्व0 विनायक प्रसाद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.इस अवसर पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि हम सबों को स्व0 विनायक प्रसाद के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.उन्होंने स्व0 विनायक प्रसाद के बड़े पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता को कहा कि नगर उंटारी शहर में आप स्थल चयन कीजिये स्व0 विनायक प्रसाद की प्रतिमा का निर्माण मैं कराऊंगा.पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने कहा कि स्व0 विनायक प्रसाद पार्टी के प्रति समर्पित थे.हम सबों को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये.पुण्यतिथि समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी,पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,जवाहर पासवान,मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय,कांग्रेस नेता अरविन्द तूफानी,अर्चना कमलापुरी, लवली आनन्द,भगत दयानंद यादव,प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,विभूति भूषण चौबे,लालमोहन यादव,संजय कांस्यकर, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर,हृदयानंद कमलापुरी,शमीम खान,अनूप निराला,रामकृपाल दुबे,सुरेंद्र गुप्ता,मनोज बारी, विनीत कुमार शरद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष शहरी कुमार कनिष्क ने किया.