जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाई गई बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 68 वा जन्मदिन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा:–शहर के चिरोंजिया मोड़ स्तिथ बसपा विधानसभा कार्यालय में सोमवार को बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 68 वा जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम व संचालन रामचंद्र राम ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश महासचिव सुनिता देवी,महासचिव मनीष कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि विधानसभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल, जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार गौतम ने सर्वप्रथम मान्यवर कांशीराम व भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीम राव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरनीय बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।बहन कुमारी मायावती ने अपने जीवन के हर खुशी को अपने दांव पर रखकर शोषित, वंचितों व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष किया जो आज भी बहन कुमारी मायावती को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है।कुमारी मायावती यूपी में चार बार मुख्यमंत्री व सांसद बनकर कमजोर व उपेक्षित वर्ग को एक सूत्र में बांधकर चलने का काम किया जिसके फलस्वरूप उन्होंने इस मुकाम तक पहुंची। उन्होंने बामसेफ DS 4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम व भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवनी पर भी विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गढ़वा विधानसभा में चारों तरफ भ्रष्टाचार और भाई तंत्र काम कर रहा है इसे उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के नारा को बुलंद करते हुए जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिये गढ़वा विधानसभा के गरीब मजदूर दलित वंचित सूचित वर्ग को संगठित होने का आह्वान किया। पर जिला महासचिव शिवशंकर मेहता, विधानसभा उपाध्यक्ष नाजिम अंसारी,कोषाध्यक्ष श्रीराम रवि, मीडिया प्रभारी शशीकांत मेहता, छोटेलाल राम, भोला राम, पंकज कुमार,कौशल्या देवी, ललिता देवी, साकिर अंसारी,मालती देवी, भिखारी चौधरी सहित काफी संख्या में बसपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Comment