



चिनीयां से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
चिनिया/गढ़वा:-प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोल बाबा बालेश्वर नाथ मां दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई । जहां काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री राम की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसके उपलक्ष में हमारे डोल गांव में जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जुलूस पंचायत के हर गली मोहल्ले से होकर वापस बाबा बालेश्वर नाथ मां दुर्गा मंदिर को आएगी तथा जुलूस समापन के बाद भव्य तरीके से भंडारे का भी आयोजन किया जाना है जिसमें जिसमें लोगों ने यह अनुमान लगाया कि इस भव्य भंडारा कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचेंगे, वही भंडारे को लेकर ग्रामीणों ने कई तरह के रूपरेखा तैयार की, बैठक में विकास रंजन गुप्ता,बबलू पासवान, धीरज गुप्ता,पिंटू गुप्ता, राजू रंजन गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता,धर्मेंद्र पासवान, उमा गुप्ता,छोटू गुप्ता, राम भुइयां, जयकुमार गुप्ता, अंगद सिंह, अरुण सिंह, सकलदीप गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद थे