शहर को सजा रही श्री राम सेना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– श्री राम सेना की ओर से भी 22 जनवरी को लेकर शहर को सजाने का काम किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर लाईट लगाया जा रहा है। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर पूरे दिन राम भजन बजाया जा रहा है। जिससे पूरा माहौल राममय हो गया है। श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि 22 जनवरी को बस स्टैंड स्थित श्री कृष्ण मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को लेकर श्री राम सेना घर-घर मे दीप वितरित करेगा। वहीं शहर में लाईट लगाने के साथ साथ पूरे शहर को भगवा झंडे से पाट दिया जायेगा।

Leave a Comment