



बंशीधर नगर/गढ़वा:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे ने भवनाथपुर की टाउनशिप में दुर्गा मंदिर,हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ सफाई किया। भाजपा गढ़वा जिला की ओर से उन्हें उक्त मंदिर में स्वच्छता के लिए अधिकृत किया गया था भाजपा नेता कन्हैया चौबे ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा किया जा जाएगा।उन्होंने कहा कि भवनाथपुर दुर्गा मंदिर साफ सफाई के साथ फूल मालाओं से सजाया गया और प्रसाद के लिए सामग्री प्रदान किया गया है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेंद्र यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।