कर्पूरी ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ साथ ओजस्वी वक्ता भी थे:रामचंद्र केशरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–-बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिये जाने पर पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इस कार्य के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी तथा क्षेत्र की जनता की ओर से बधाई दिया है.
उन्होंने कहा कि स्व0 कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी.उन्होंने कहा कि स्व0 कर्पूरी ठाकुर अपनी सेवा भावना के कारण जन नायक बने.वे हमेशा गरीबों के अधिकार के लिये लड़ते रहे.वे सरस् व सरल हृदय के राजनेता थे.उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ साथ ओजस्वी वक्ता भी थे.वे दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे.अब जहां जहां स्व0 कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगी है वहां सरकार की ओर प्रत्येक वर्ष जयंती तथा पुण्यतिथि समारोह का भव्य आयोजन किया जाना चाहिये. उन्होंने सरकार से 24 जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग किया है

Leave a Comment