



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दशम के भैया बहनों का नवम के भैया बहनों द्वारा स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता ओम और मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, राजकुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वागत गीत मां की वीणा से गुंजित….. बहन डिंपल, वैष्णवी, समीक्षा, राजनंदनी व सुमन द्वारा प्रस्तुत किया गया। विदाई गीत कैसे कर दे विदा आपको बहन शानू, साक्षी, समीक्षा, जाह्नवी, शिखा और सोनाक्षी द्वारा गाया गया।
कक्षा दशम के भैया आर्यन विभूति एवं बहन माही राज ने सारगर्भित अनुभव कथन प्रस्तुत किया।
कक्षा दशम की बहन पलक पांडे ने विदाई गीत आंखों में लेके आँसू की धार लेने आए हम विदाई…. ने गा कर सभी भैया बहनों को भाव विभोर कर दी।
मुख्य अतिथि डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने कहा कि आप भैया बहन अब पुरातन छात्र कहलाएंगे आप विद्यालय के नाज है आप जहाँ भी जाय आपके व्यवहार से विद्यालय की संस्कार झलके। डॉ अग्रवाल ने बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप विद्या मंदिर के संस्कार को भूलेंगे नहीं, आप सभी आगे भी इस संस्कार को बढ़ाएंगे और अपने साथ-साथ परिवार समाज का नाम रौशन करेंगे। श्री पाठक ने विभिन्न कथाओं के माध्यम से मोटिवेट किया। नवम के भैया बहनों द्वारा दशम के भैया बहनों को उपहार भेंट की गई। पुरातन छात्र सह अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार द्वारा सभी भैया बहनों को कलम भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य कौशलेंद्र झा, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, अविनाश कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, पिंटू कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, विवेक कुमार, नीरज सिंह, सुजीत कुमार दुबे, आचार्या आरती श्रीवास्तव, सुप्रिया कुमारी, नीति कुमारी, प्रियंवदा, रेनू पाठक, सलोनी, नेहा उपस्थित रहे। मंच संचालन कक्षा नवम की बहन रिचा चौबे ने किया।