



बच्चे यह कल के भविष्य है वे ही देश की रक्षा करेंगे:संतोष
सगमा;– गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार,पुअनि विपिन कुमार,एसआई शैलेंद्र कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए। थाना प्रभारी, प्रमुख अजय साह के द्वारा विद्यालय में प्ले ग्रूप का फिता काटकर शुभारंभ किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा की बड़े ही मुश्किल से हमें आजादी मिली है। हम आजादी को भूल नहीं सकते हैं। आजादी लेने के लिए क्रांतिकारियों ने बलिदान दे दिया। किसी अपना भाई खोया माताओं ने अपने बेटे को खो दिया, तब जाकर हमें आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के यातनाओ से भारतवासी परेशान थे और हम आजादी के लिए तैयार हुए आजादी के दीवानों में दो दल बनाए गए एक नरम दल तो एक गरम दल दोनों ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी।उन्होने विद्यालय परिवार को शुक्रिया अदा करते हुऐ कहा की अत्यंत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम विद्यालय की स्थापना गौरव की बात है।उन्होंने ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इसहाक अंसारी को शुक्रिया अदा किया शिक्षा को लेकर क्षेत्र में शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा की बच्चे यह कल के भविष्य है वे ही देश की रक्षा करेंगे। देश को रक्षा करने के लिए विद्यालय के सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की जरूरत हैं ताकि किसी भी कंपटीशन का क्वालीफाई कर देश का नाम रौशन कर सके।मौके पर विद्यालय के चेयरमैन इसहाक अंसारी,बालेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, मोहम्द गुलाब नवी अंसारी, विद्यालय प्रबंधक महताब आलम,शिक्षक योगेंद्र कुमार यादव,रामविनय यादव,सुनील कुमार यादव,वीरेन्द्र यादव,अखिलेश यादव,संतु कुमार यादव, अजय यादव,रौशन कुमार,साहिद अंसारी, वीरेन्द्र प्रजापति, मनीश कुमार, महेश्वर विश्वकर्मा,अल्का कुमारी, प्रियंका, अर्चना, लालमणि देवी, संध्या देवी, रौशनी प्रवीण, रूकसार सिद्दीकी, आशिया सिद्दीकी, चांदनी सिद्दीकी सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थि थे।