हिरण के मांस के साथ एक गिरफ्तार, पांच आरोपी फरार, अवशेष को चिनीयां बन कार्यालय में दफनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चिनीयां से हेमंत कुमार की रिपोर्ट

चिनिया/गढ़वा:–चिनीयां वन कार्यालय में शुक्रवार को बन कर्मियों ने कई गणमान्य लोगों के समक्ष एक मारे गए हिरण के अवशेष को गड्ढे में दफनाया है । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी बनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि बीते 25 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग शिगसिगा खुर्द गांव में हिरण को मारकर उसके मांस का बिक्री कर रहे हैं । सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित वन विभाग की टीम ने उक्त गांव में पहुंचकर मारे गए हिरण के अवशेष के साथ सिगसीगा खुर्द निवासी रामजन्म कोरवा को मौके से गिरफ्तार किया गया । जबकि इस अपराध में पांच और लोग भी सनलिप्त हैं जिनके ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है । वही आज विभाग के निर्देश के बाद मारे गए हिरण के अवशेष को चिनिया के कई गणमान्य लोगों के समक्ष वन कार्यालय परिसर में गड्ढे खोदकर अवशेष को दफन किया गया है । इस मौके पर प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार, बनकर्मी हेमंत तिर्की, विपिन मेहता, प्रेमचंद दास, झामुमो नेता नौशाद मंसूरी, रोहित यादव, बंशीधर सिंह, सत्यनारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Comment