जिप अध्यक्ष व झामुमो नेता ने किया रासलीला का शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सगमा/गढ़वा:–सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित भैया रुद्र प्रताप उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ के छठे दिन रासलीला कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,जिप अध्यक्ष शांति देवी,बिलासपुर मुखिया अनुराधा देवी,श्रवण सिंह, डॉ हरिदास यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत आरती कर किया. इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि यज्ञ के संदर्भों को हम सभी लोगों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. यज्ञ को यहां के लोगों ने जिस तरह सजाने एवं संवारने का काम किया है वह काबिले तारीफ है.उन्होंने कहा कि यज्ञ में रासलीला, पूजा व प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म के संदर्भों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. यज्ञ की सफलता की तभी गारंटी कर सकते हैं कि यज्ञ के संदर्भों को समझे और अपनी जीवन में उतारें.जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा की सगमा प्रखंड की धरती पर श्री शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि सभी लोग रासलीला कार्यक्रम शांतिपूर्वक देखें व अपने जीवन में उतारें. उन्होंने कहा कि रासलीला के माध्यम से हम सभी लोगों को सीख लेने की जरूरत है.मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मनोज दुबे, संयोजक डॉ हरिदास यादव,राहत हुसैन,देवचन्द्र यादव,अरुण यादव,बसंत पाल,धनंजय यादव,चंद्रकांत यादव सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

Leave a Comment