कुआ में डूबने से युवती की हुई मौत,मायके पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पहर गेंड़आ निवासी सदरून बीबी ने नगर उंटारी थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री सकीना खातून उम्र 21 वर्ष को दहेज के कारण कुआं में धकेल कर हत्या करने का आरोप उसके पति सद्दाम अंसारी,पिता समसुदिन अंसारी,सास,भसुर व परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी को दिये आवेदन में सदरुन बीबी ने कहा है कि मैं अपनी पुत्री की शादी 15 जून 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार गगरिया घाट (चितविश्राम) निवासी समसुद्दीन अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन के साथ किया था. शादी में दो लाख रुपये नकद,होंडा साइन मोटरसाइकिल सहित अन्य आवश्यक समान भी दिया था।शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले दहेज के लिये 5लाख रुपये एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित कर रहे थे विगत 4 फरवरी को समय लगभग 8 बजे रात्रि में मेरे दमाद सद्दाम हुसैन ने फोन के माध्यम से धमकी दिये कि पैसा और बुलेट गाड़ी नहीं दीजिएगा तो बेटी को कभी सपना में भी नहीं देखिएगा.धमकी देने के बाद 5 फरवरी को लगभग 3:00 बजे लड़की के भसुर के द्वारा सूचना दिया गया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है।उन्होंने कहा है कि मेरी लड़की के ससुराल के पूरे परिवार के लोग एक साथ होकर दहेज के लिये मेरी बेटी को कुआं में ढकोलकर जान से मार दिये हैं. उन्होंने थाना प्रभारी से सभी दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुरोध किया है।इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment