श्रीमद्भागवत कथा का समापन, हवन व महा भंडारा के साथ संपन्न हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– मंगरदह ग्राम में चल रहे पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन, हवन व महा भंडारा के साथ संपन्न हुआ. भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया . श्री श्यामनारायना चार्य स्वामी जी के नेतृत्व में हो रहे कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. अंतिम दिन स्वामी जी ने धर्म और कर्म पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कर्म से बड़ा कोई धर्म नही है.अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना ही सबसे बड़ा धर्म है. कर्म करने वालो के साथ ईश्वर का साथ होता है.इसलिये वह असफल नही होता है. उन्होंने कहा कि निरन्तर अपने कर्म के प्रति सजग रहना चाहिये. स्वामी जी महाराज ने पूरे गाँव के लोगो का आभार व्यक्त करते हुये कहा की आप सभी लोगो ने इस कार्यक्रम को श्रद्धा व सहयोग के साथ सफल बनाकर एकता व भाईचारा का परिचय दिया .उन्होंने कहा कि एक साथ खड़े रहने से कई असम्भव सा कार्य भी सम्भव हो जाता है.यजमान के रूप में सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ,प्रभावती देवी ,नागेंद्र नाथ पांडेय, उर्मिला देवी, रविंद्र सिंह , सरस्वती देवी ,ब्रह्मा सिंह, मीना देवी थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येन्द्र कुमार पांडेय ,मंटु पांडेय, श्रीकेश सिंह, पिंटू पांडेय, पंकज सिंह ,दारा सिंह, राजा सिंह, बबलू पांडेय, राजा पांडेय, मनोज सिंह, चंदन सिंह ,रिशु सिंह, राजेश पांडेय ,राजनाथ पांडेय ,अलख पांडेय ,लालमन मेहता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Leave a Comment