



गढ़वा:– शहर के चर्चित गढ़ देवी मोड चौक के पास रूप अलंकार ज्वेलर्स नामक एक दुकान में अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद आकर्षित ग्रामीण व दुकानदार सड़क पर उतरकर पुलिस के विरोध पुलिस प्रशासन के विरुद्ध का नारा लगाते हुऐ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया कि संध्या 8:00 बजे गढ़ देवी मोड़ चौक स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में दो मोटरसाइकिल पर सवाल अपराधी रूप अलंकार ज्वेलर्स में घुसकर लगभग 20 मिनट तक लूट पाट घटना को अंजाम दिया। साथ ही साथ उक्त अपराधियों के द्वारा घटना के बाद दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दे गए। जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी के द्वारा जाते-जाते 3 हवाई फायरिंग किया। एक दुकानदार पर निशाना सदा था। गलीमत हुई की उक्त लोग सही सलामत बच गए। लेकिन उक्त फायरिंग में दुकानदार मालिक के कंपटीशन को गोली छूते हुऐ पार हुईं। अपराधियों के द्वारा उक्त दुकान से सोने व चांदी की बनी आभूषण को लूट कर अपराधी फरार हो गए। जाते-जाते उक्त अपराधियों के द्वारा घटना के बारे में किसी की जानकारी देने पर उन्हें हत्या करने की बात भी करते चले गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की देर शाम अपने दुकान पर बैठे हुए थे। इस बीच तीन युवक आभूषण खरीदने को लेकर दुकान में आए हुए थे। इस बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात अपराधी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद स्वर्णकार संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के विरुद्ध रोष व्याप्त कर रहे हैं। घटना के बाद एसपी दीपक कुमार पांडे घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया जा रहा है। अपराधियों के पकड़ के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही है छापेमारी। जांच के बाद कुछ भी कहना उचित होगा।