



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:—-प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को पीएम पोषण योजना के तहत कुकिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया.प्रखंड के सभी सीआरसी स्तरीय चयनित प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में सभी रसोईया के द्वारा मेनू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन तैयार किया गया. सभी रसोईया के द्वारा पूरी मेहनत व लगन से विभिन्न तरह के व्यंजन तैयार किया गया.विजेता व उपविजेता का चयन निर्णायक मंडल के सदस्य अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन, सीआरपी शोभा पांडेय , तथा बाल संसद के सदस्य लक्ष्मी कुमारी द्वारा किया गया.निर्णायक मंडल के सदस्यों ने भोजन चखने के बाद निर्णय लिया की सभी रसोईया बहनों के द्वारा एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया गया है.विभागीय निर्देश के अनुसार निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सीआरसी कन्या मध्य विद्यालय के रसोईया फूलकुमारी देवी को विजेता तथा उच्च विद्यालय जमुआ के सकुनीदेवी को उप विजेता के रूप में चयन किया. विजेता और उपविजेता रसोईया को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन ,प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र पांडेय,सीआरपी शोभा पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया. एमडीएम प्रभारी अमित कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विभागीय आदेश के तहत चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि दिया जायेगा तथा चयनित रसोईया को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है.इसकी जानकारी बाद में दिया जायेगा.मौके पर सीआरपी संजय कुमार सिंह,रामलला मिश्रा अविनाश सिन्हा, सुभाष राम, रेयासत अंसारी, प्रदीप कुमार,नजरा बीबी,रजनी देवी,सुमित्रा देवी, गायत्री देवी, अनिता देवी, मिथलेश पासवान सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।