



गढ़वा: शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में निःशुल्क बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान गढ़वा शहर के नगवा मुहल्ला निवासी रूबी देवी (पति पिंटू राम) का मिलाप मेडिकल सेंटर में निःशुल्क बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि रूबी देवी और उसका पति दोनो लोग वनांचल डेंटल कॉलेज में सफाईकर्मी है। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। बहुत दिनों से यूटरस प्रोलैप्स की बीमारी से जूझ रही थी। उन लोगों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शमशेर सिंह से संपर्क किया। इनका आर्थिक स्थिति को देखते हुए डॉ शमशेर सिंह ने समाजसेवी सह मिलाप मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ असजद अंसारी से संपर्क किया। वहीं दोनो के अथक प्रयास से आज शुक्रवार को रूबी देवी का सफलता पूर्वक बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर मरीज के परिजन ने मिलाप मेडिकल सेंटर की पूरी टीम को धन्यवाद किया। साथ ही कहा की मिलाप मेडिकल सेंटर उनके परिवार के लिए वरदान साबित हुई। यहां उन्हें ऑपरेशन कराने में कोई शुल्क नहीं लगा।पूरी तरह से नि: शुल्क ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि मिलाप मेडिकल सेंटर में हर तरह का ऑपरेशन की व्यवस्था है। यहां पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह कार्यरत हैं। इस अवसर पर डॉ असजद अंसारी ने कहा कि मिलाप मेडिकल सेंटर प्रत्येक माह के तीस तारीख को नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे मरीजों की जांच करने के साथ ही निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी लाभ होता है।
समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं मिलाप मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर: शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ असजद अंसारी समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं। वे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने के अलावे रक्तदान, कंबल वितरण, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, अनाज वितरण, मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, पाठ्य सामग्री का वितरण, विवाह में सहयोग, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में कई सेवा कार्य कर चुके हैं। इस संबंध में डॉ असजद अंसारी ने कहा कि मिल्लत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से अभी तक उनके द्वारा 13 बार मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसके तहत 455 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। वहीं वे स्वयं 30 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के दिनों में गरीब व असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया जाता है। अभी तक उनके द्वारा 1300 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है। वहीं सांप्रदायिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष हरेक त्योहार के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की जाती है। शहर के साथ-साथ गांव को स्वच्छ बनाने को लेकर उनके द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। अभी तक उनके द्वारा 125 बार स्वच्छता अभियान चलाया जा चुका है। डॉ असजद अंसारी के द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षा, रक्तदान व समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाता है। ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेते हुए शिक्षा, रक्तदान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। बच्चों के बेहतर करियर चयन को लेकर उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष कॉंसेलिंग का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने को लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। वहीं नि: शुल्क दवा का भी वितरण की जाती है।वहीं पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष पौधारोपण किया जाता है ।अभी तक उनके द्वारा 2500 पौधे लगाए जा चुके हैं।