



सगमा: प्रखंड अंतर्गत बीरबल गांव में चल रहे ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल का मिली मान्यता विद्यालय परिवार में खुसी की लहर। जानकारी देते चले कि प्रखंड अंतर्गत के बीरबल गांव मे चल रहे निजी विद्यालय ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल की झारखंड राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्रमाण पत्र जारी किया गया।मान्यता को लेकर विद्यालय परिवार ने झारखंड सरकार की शिक्षा विभाग के प्रति आभार जताया है। विद्यालय के निदेशक महताब आलम ने कहा कि ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल विगत कई वर्षों से अति पिछड़ा सगमा प्रखण्ड में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अलख जगाने में लगा हुआ है
इसे देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय में चल रहे पठन पाठन का सूक्ष्मता पूर्वक जाँच की गई इसके पश्चात इस विद्यालय को मान्यता प्रदान कर दिया गया है इसे देखते हुए हम सभी विद्यालय परिवार के शिक्षा कर्मी अभिभूत हैं इस विद्यालय को मान्यता मिलना यह दर्शता है कि ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का निर्माण करने में पूरी ताकत लगा दिया। मान्यता मिलना विद्यालय ही नहीं अती पिछड़े प्रखण्ड के लोगो के लिए गर्व की बात है।विद्यालय के निदेशक महताब आलम नें कहा की ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ नैतिक शिक्षा शारीरिक शिक्षा अनुशासन की शिक्षा दिया जा रहा है विद्यालय में प्ले कक्षा की सुरुआत किया गया है जहां स्वक्ष वातावरण में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने का काम विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है और महताब आलम नें कहा की हम क्षेत्र के सभी अभिभावकों को कोटि कोटि वंदन करते हुए आग्रह करते हैं कि आप अपने बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना रखते हैं तो एकबार हमारे विद्यालय पहुँचकर इसकी अवलोकन कर सकते हैं ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल आपके बच्चों को मंगल कामना करता है ।