



रामानंद प्रजापति
सगमा/गढ़वा:–प्रखण्ड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा (दक्षिण) के छात्रों ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोहर दास ने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डो के स्कूलो के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का प्रस्तुत किया गया था। जिला चयन समिति ने सभी मॉडल की प्रस्तुति एवं सम्बंधित प्रश्नोत्तरी के बाद टीम ने भवनाथपुर को प्रथम, नगर उंटारी को द्वितीय जबकि सगमा प्रखण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा के छात्रों ने भूकम्प सूचना यंत्र का मॉडल बनाकर सभी के दिलों को खुश कर दिया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सगमा प्रखण्ड के वीरेंद्र यादव ने अपना नाम और माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव, स्कूल का नाम रोशन किया है। इसे प्रषस्ति पत्र और मेडल देकर समान्नित किया गया। जानकारी देते हुए वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह यंत्र अलार्म के माध्यम से सूचना लोगों तक पहुंचना है यह यंत्र कहीं भी काम करता है। वही विज्ञान शिक्षक हरिओम कुशवाहा ने बताया कि अपने प्रखंड में प्रथम स्थान और जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया है साथ ही यह यंत्र बड़े पैमाने पर भी बनाया जा सकता है, इस यंत्र का काम भूकंप आते ही लोगों को अलार्म के माध्यम से सूचित करता है। साथ ही इससे यह संदेश होता है, कि आप इस अलार्म को सुनने के बाद कहीं सुरक्षित जगह पर जाकर अपना जान की सुरक्षा कर सकते हैं। इस यंत्र को बनाने वाला वीरेंद्र कुमार छात्र है, और अपने स्कूल बच्चों को मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि वह अपने तन मन से पढ़ें मैं पढ़ने के लिए सदा तैयार रहता हूं। यह जो यंत्र है मेरे निगरानी में बनाई गई है।