प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर :नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान नगर उंटारी स्थित राजकिय मध्य विद्यालय पिण्डरिया के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद तिवारी वार्ड सदस्य बसंत प्रसाद एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रितु कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक नित्यानंद तिवारी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र खेल के माध्यम से खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुयी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है. खिलाड़ियों को प्रखंड से जिला स्तर एवं राज्य स्तर तक ले जाने की कार्य करती है।
वही युवा स्वयंसेवक रितु कुमारी के द्वारा युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया गया।उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है।खेल खेलने से हमारे शरीर की मांसपेशियां एवम हड्डियां मजबूत होती है और शरीर मे ऊर्जा का विकास होता है. खेल हमारे मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच कब्ड्डी दौड रेस का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच नेहरू युथ क्लब दर्जिया एवम ड्रीम 11 क्लब पुरैनी के बीच खेला गया जिसमें नेहरू युथ क्लब ने एक गोल से इस मैच को जीत कर विजेता बनी विजेता टीम को मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही उपविजेता टीम को भी मनोबल बढ़ाया गया। मौके पर कृष्णानंद प्रसाद,बसंत प्रसाद,शशि गुप्ता,अंकित कुमार,आदित्य गुप्ता,अभय कुमार,विवेक कुमार,राजू कुमार,रागीव अनवर,आशीष कुमार,आकाश कुमार,अंकित कुमार,प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

WhatsApp us