



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा के तीसरी बार विष्णु दयाल राम को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने श्री बंशीधर नगर में मिठाई बात कर खुशी व्यक्त किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता ,क्षेत्र की जनता, तहे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अमित शाह, जेपी नड्डा एवं बाबूलाल मरांडी को धन्यवाद देता है। एवं विष्णु दयाल राम जी को जीत की अग्रिम बधाई देता है । उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीडी राम ने पलामू का कायाकल्प कर दिया है विकास के कोई ऐसा पैमाना नहीं है जिसमें बीडी राम ने पलामू को ऊंची मुकाम हासिल करवाया है इस क्षेत्र के लोगों का दिल से यह मांग था की बी डी राम जी को पुनः एक बार मौका दिया जाए ताकि बचे हुए क्षेत्र का विकास अगले 5 वर्षों में कर पलामू को पिछड़ा से अग्रणी क्षेत्र में पहुंचाने का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत विकास पद पर दौड़ पड़ा है ऐसे में पलामू से बीडी राम जी के कुशल नेतृत्व में पलामू के कोने-कोने में विकास पहुंचा है। उन्होंने आगामी चुनाव में पलामू से रिकार्ड मतों से बीड़ी राम को जिताकर लोकसभा में भेजने की अपील की है। मौके पर अलख नाथ पांडेय, लक्षमण राम, मंडल अध्यक्ष शहरी कुमार कनिष्क, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, विभूतिभूषण चौबे,अशोक सेठ,संजय कांस्यकार,लाला पासवान, अविनाश कुमार ,,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।