



श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– शहर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। विगत रात्रि शहर के बीचोबीच चेचरिया पुल के पास स्थित यमुना ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान से लाखों रुपये के आभूषण व नगद की चोरी कर ली है। दुकान की दीवार को काटकर भीतर घुसे चोरों ने लॉकर को तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। घटना में लगभग 7-8 किलो चांदी के आभूषण और 22 व 18 कैरेट के सोने के आभूषण के साथ साथ 40 हजार रुपये नकद समेत लगभग 15 लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
दुकानदार अनुराग सोनी ने बताया कि सुबह जब वह चितविश्राम स्थित घर से दुकान आ रहे थे तो एक व्यक्ति ने कॉल करके बताया कि आपके दुकान का दीवाल कटा हुआ है। दुकान आकर देखा तो दुकान में रखे आभूषण गायब थे। चोरों ने दुकान के अंदर रखे लॉकर को तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा लिया था। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी का 4 कैमरा और डीबीआर भी अपने साथ ले गए। अनुराग सोनी के अनुसार सोने का हार- 22 कैरेट सोने का अंगूठी 3 पीस, सोने का कान का झाला 1पीस,18 कैरेट का सोने का हार 2 पीस, मोती लॉकेट मंगलसूत्र, मांगटीका, झुमका जो लगभग दस लाख मूल्य का के अलावे चांदी का पायल, बिछिया, पुराना हसूली, चांदी का चैन, बर्तन भी गायब था।
*खोजी कुत्ते से भी पुलिस कर रही सुराग की तलाश*
घटना के बाद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की तहकीकात किया। पुलिस ने सुराग के लिए गढ़वा से खोजी कुत्ते के साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया। खोजी कुत्ते ने एक घण्टे तक आसपास सुराग की तलाश की। वहीं एफएसएल टीम ने दुकान में में जाकर सुराग एकत्रित किया। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए लगातार काम कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
चोरी की घटना के बाद पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव,पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी,झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शम्भुनाथ सौदागर,भाजपा नेता रघुराज पांडेय,लक्ष्मण राम,मुकेश चौबे,अशोक सेठ,चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों
सहित अन्य लोगों ने दुकान जाकर मामले की जानकारी ली और पुलिस से तत्काल घटना का उद्भेदन करने की मांग किया।