अब्दुल मुतलिब अंसारी के आवास पर खत्म नमाजे -ए- तरावीह का हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नमाज के बाद फातिया खानी कर
सभी रोजदारों ने देश में अमन चैन खुशहाली की दुआएं मांगी

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा;–-पवित्र माह -ए- रमजान का मुक़्क़दस महिना चल रहा है। रमजान महीने में तीन अशरा होता है पहला असर रहमत,दूसरा बरकत,व तीसरा मगफिरत का होता है नगर पंचायत क्षेत्र के जंगीपुर अंजुमन कमेटी सदर अब्दुल मुतलिब अंसारी के आवास पर खत्म नमाजे -ए- तरावीह शुक्रवार की रात में हाफिज अनवर राजा साहब के द्वारा समापन कराया गया। खत्म में तरावीह की नमाज के बाद फातिया खानी कर
सभी रोजदारों ने देश में अमन चैन खुशहाली की दुआएं मांगी। हाफिज अनवर राजा साहब ने कहा कि पवित्र माह -ए-रमजान मुबारक अल्लाह का महीना है यह महीना सब्र तथा गमख्वारी का भी है इस महीने में हर मुसलमान के लिए रोजा फर्ज हैं। मौके पर मौलाना एजाज अंजुम ने कहा कि माह ए रमजान गुनाहों से पाक होने का महीना है जो इस पवित्र महीने में कसरत से ज्यादा से ज्यादा कुराअन ए पाक की तिलावत नमाज रोजा और जकात जैसे रकम निकालकर गरीबों जरूरतमंदों को मदद किया जा सकता है। जामिया इस्लामिया जब्बारिय मदरसा के मोहतमिम अब्दुल कादिर साहब ने कहा कि अल्लाह ने फरमाया है कि जिस वतन में रहो अपने वतन से जान से भी ज्यादा मोहब्बत करो और अपने वतन के लिए मर मिटना सीखो उन्होंने कहा कि खासकर अपने पड़ोसियों को दुख सुख की घड़ी में ख्याल रखना चाहिए। आमिरे कमेटी तस्लीम खान ने कहा कि पवित्र माह ए रमजान प्रेम आपसी भाईचारे का संदेश देता है।मौके पर हाफ़िज गयासुद्दीन, मुबारक अंसारी,गुलाम मुस्तफा,शाहिद अंसारी, अली हुसैन, महबुब अंसारी निजामुद्दीन अंसारी,जियारत अंसारी,एनुल अंसारी सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।

Leave a Comment