नूरी जमा मस्जिद में खत्म नमाजे ए तरावीह सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:–-प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हुलहुला खुर्द स्थित नूरी जमा मस्जिद में खत्म नमाजे ए तरावीह हाफ़िज सफाअत हुसैन के द्वारा सम्पन्न कराया गया .खत्म नमाजे ए तरावीह समापन के बाद फ़ातिहा खानी किया गया।इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुल्क में अमन चैन, भाईचारे व खुशहाली की दुआ मांगी।इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के द्वारा फूल माला पहनाकर हाफिज सफाहत हुसैन को सम्मानित किया गया.हाफ़िज सफाअत हुसैन ने कहा कि माह -ए-रमजान के चांद नजर आने के बाद ही शुरू होने वाली इस विशेष नमाजे -ए- तरावीह की काफी अहमियत है अपने रब को राजी करने के लिये ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज लोग घंटों खड़े होकर पढ़ते हैं साथ ही कुरआन भी सुनते हैं उन्होंने बताया कि तमाम महीनों में रमजान का महीना सबसे अफजल है।अल्लाह इस महीने में अपने बंदों के लिए अज्र बढ़ा देता है. एक नेक काम करने पर 70 नेकियों का सवाब अल्लाह तआला अपने बंदों को नवाजता है.बरकतों व रहमतों से भरे माह-ए-रमजान में अल्लाह तआला ने खास तौर से गरीबों का ख्याल रखने का हुक्म दिया है।उन्होंने बताया कि रमजान माह में नमाजे-ए-तरावीह के दौरान पूरी कुरआन पढ़ी जाने के बाद सुरह-ए-तरावीह पढ़ी जाती है।मौके पर सदर नेयामत अंसारी,सेक्रेटरी गयासुद्दीन अंसारी,पेशे इमाम रिजवान अंसारी,मौलना तौसीफ रजा,मौलना कलीम अहमद,ग्रामीण पुलिस इसहाक अंसारी,लेयाकत अंसारी,नसीम अंसारी,ज्याहुल हक अंसारी,वकील अंसारी,सतार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment