परिवार नियोजन पखवाड़ा शिविर किया गया उदघाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा:– परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत रेफरल अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा शिविर का आज उद्घाटन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ,अंचल अधिकारी शिवपूजन तिवारी, 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, महिला चिकित्सक डॉ महजबीं, डॉ गोरखनाथ पांडे, डॉ नायला खान, डॉ सुष्मिता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा जुलाई के महीने में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। ताकि योग्य दंपति इस पखवाड़ा का लाभ ले सके । इस पखवाड़ा में परिवार नियोजन से संबंधित कार्य किए जाते हैं। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर असजद अंसारी ने बताया कि 15 दिन तक चलने वाले इस पखवाड़ा में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी करने का कार्य सहिया के माध्यम से किया किया जाएगा । साथ ही साथ परिवार नियोजन के अस्थाई संसाधनों का भी यहां लाभ लोगों को दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा में योग्य दंपत्ति आकर इसका लाभ ले सकते हैं । इस मौके पर पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले ए एन एम, बीटीटी एवं सहिया को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम , अंचल अधिकारी शिव पूजन तिवारी , 20 सुत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी ने भी संबोधित किया । इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया । इस मौके पर दिनेश गुप्ता, अनिल राम, विपिन यादव ,मोहम्मद खालिद, प्रधान सहायक ललन राम,राहुल कुमार ,समाजसेवी मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment