मोहम्मदी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के द्वारा जायरीनों के लिये किया शरबत पानी का व्यवस्था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर-मुहर्रम के सातवीं तारीख को चेचरिया स्थित कर्बला के मैदान में मोहम्मदी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा आये हुये जायरीनों के लिये शरबत पानी की व्यवस्था किया गया है।मोहम्मदी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के अध्यक्ष तुफैल खान उर्फ गब्बर ने कहा कि मुहर्रम त्यौहार हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है मुहर्रम के सातवीं तारीख की शाम में कर्बला के पास हमारे कमेटी के लोगों के द्वारा शरबत पानी का इंतजाम किया गया ,ताकि आने वाले जायरीनो को परेशानी ना हो। मौके पर कमेटी के संरक्षक नौशाद आलम,
उपाध्यक्ष तनवीर अली (विकी) खजांची इमरान खान को बनाया गया है. मौके पर शेर खान,छोटू खान,इसरार खान,तारीख खान,गुलशेर,इरशाद रोशन,एहसान,फिरदोश,मंजूर,सलमान,शाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment