श्री गणेश महोत्सव की धूम, पंडालों में प्रतिमा स्थापित,गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

श्री बंशीधर नगर – भगवान श्री गणेश को हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम माना जाता है, उसके बाद ही कोई पूजा अर्चना या शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। श्री बंशीधर नगर में तीन दिवसीय सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश महोत्सव की धूम है। हर कोई गणपति की भक्ति में लीन हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के चेचरिया में दो स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। नपं क्षेत्र के चेचरिया स्थित सीसीएल कंप्यूटर सेंटर के समीप गली में महिला मंडली पूजा समिति और वही कुछ दूरी पर स्थित श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

प्रतिमा स्थापित यहां के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा किया गया है। बच्चों ने पूजा पंडाल को गुब्बारे,झालर,बत्ती, फूल मालाओं से सजाया है। जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बन रहा है। इन स्थानों पर शनिवार से तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया गया।व ही श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का ध्यान करते हुए परिवार की खुशहाली की कामना की। पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वही चारों तरफ़ भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बन रहा है। गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शाम को भजन संध्या के कार्यक्रम हुए। इसमें महिलाओं ने श्री गणेश भगवान के सुंदर-सुंदर भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक व झामुमो नेता अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा,राजेश प्रताप देव, प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी,मनदीप कमलापुरी,अनिल कमलापुरी,सुजीत लाल अग्रवाल,अशोक कमलापुरी आदि शमिल हुए। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर लोगों के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है।मौके पर शैलेंद्र कुमार,राजेश जायसवाल पप्पली, संजय कमलापुरी,करण कुमार, जैस जायसवाल,उत्कर्ष जायसवाल,आदित्य कुमार,हर्ष कुमार, रिशु जायसवाल, खुशी कुमारी,निशा कुमारी,नंदनी कुमारी,परी कुमारी,सलोनी कुमारी, किट्टू कुमारी,जैसी कुमारी सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Comment