जय भामा शाह क्लब का छठी बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर,सचिव बने नित्यानंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर-दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर सब्जी बाजार स्थित जय भामा शाह क्लब के सदस्यों की बैठक बुधवार की शाम संरक्षक भारत भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में दुर्गापूजा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया बैठक में विगत वर्ष की आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया बैठक में सर्व सम्मति से पूर्व की तरह कमिटी बनी रही। रजनी कांत मधुर ( भोलू ) को छठी बार अध्यक्ष बनाया गया।इस वर्ष भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।भव्य एवं आकर्षक सजावट के साथ पूजा पंडाल का निर्माण कराने, मां भगवती की आकर्षक मूर्ति एवं प्रत्येक दिन एकम से संध्या समय पूजा पंडाल में भव्य आरती,तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम, नवमी को महा भंडारा, दशहरा के दिन भक्ति जागरण कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में संरक्षक भारत भूषण प्रसाद,मिथलेश कुमार,कामेश्वर प्रसाद,बिरेन्द्र अग्रहरी,ओम प्रकाश,संजीत कुमार छोटू, पप्पू अनमोल,संतोष कुमार, विकास कुमार शालू,आनंद जायसवाल, अमित कुमार गुड्डू,बिकु कुमार,आनंद कुमार,रंजू कुमार, सोनू ,अशीष कुमार,अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, सचिव नित्यानंद कुमार,उपाध्यक्ष,ऋतुराज जायसवाल,अजीत केशरी,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,कार्यकारणी सदस्य टुनटुन कुमार,नवनीत अग्रवाल, अशीष कुमार,अनिल मेहता,शशि कुमार, बंटी केशरी,आर्यन रंजन, अमित कुमार,अक्षय कुमार,शिवम कुमार,अविनाश कुमार,संजू कुमार, क्रिश, बिनोद,नीरज,राजू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment