ब्याहूत कलवार समाज का भगवान बलभद्र की पूजा आज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर :– ब्याहूत कलवार समाज की ओर से 15 सितंबर दिन रविवार को आराध्य देव श्री बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत क्षेत्र के चचेरिया स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट अलका मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। भगवान बलभद्र पूजा समारोह का आयोजन की तैयारी को लेकर गुरुवार को देर शाम में अलका मैरिज हॉल में युवा ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष उमेश कुमार चाहत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समाज के सभी लोगों से सपरिवार इस समारोह में शामिल होकर आनंद का भागी बनने की अपील की गई है। मौके पर उमेश कुमार चाहत ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य रूप से बलभद्र पूजा का आयोजन किया जायेगा। बैठक में कार्यक्रम की आखिरी रूपरेखा तय कर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को अलग – अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया की सुबह 8 से 9 बजे तक श्री बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना की जायेगी। वही 9 बजे प्रसाद वितरण होगा, समाज के गणमान्य लोगों के साथ 11 बजे विचार गोष्ठी एवं दोपहर 1 बजे महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। उमेश चाहत ने इस कार्यक्रम में समाज के लोगों का शामिल होना अनिवार्य बताया गया है। बैठक में मुख्य रूप से रवि प्रकाश उर्फ बबलू, संतोष कुमार, नीरज कुमार, शुभम जायसवाल, अंकित कुमार, शुभम कुमार, अजीत कुमार गुरु, बहादुर प्रसाद, धीरज कुमार, पंकज कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment