सन्नी शर्मा हुआ गुमशुदा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बिश्रामपुर:– थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम निवासी विनोद शर्मा का पुत्र सन्नी शर्मा शुक्रवार के सुबह 5:00 से लापता है जानकारी के मुताबिक सनी शर्मा आरसीआइटी कॉलेज के बी टेक का छात्र है परिजनों के द्वारा अपने रिश्तेदार एवं आसपास में खोजबीन खूब किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सनी शर्मा अपने मामा यहाँ रहकर बी टेक की पढ़ाई करता था।परिजनों के द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय थाना में दे दिया गया है।अगर किसी भी लोगों को सन्नी शर्मा को देखे तो इसकी सूचना नीचे दिए गए नंबर पर जरूर दें।
8541005030

Leave a Comment