



श्री बंशीधर नगर-जायन्ट्स इंटरनेशनल सेवा सप्ताह के तहत जायन्ट्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 चेचरिया स्थित पुराना पंचायत भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्लेट,चौक व टॉफी का वितरण किया गया।मौके पर जायन्ट्स अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू,डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल,राहुल जायसवाल,प्रमोद कुमार,मनदीप प्रसाद कमलापुरी,बिरेन्द्र प्रसाद कमलापुरी,सुजीत अग्रवाल, प्रमोद कुमार,शुभम कुमार,आशा देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।