



खरौंधी:– प्रखंड में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नव साक्षरों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह परीक्षा प्रखंड के सभी नव परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 436 नव साक्षर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के आयोजन में प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक और वीक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रखंड समन्वयक रंजु गुप्ता ने जानकारी दी कि यह परीक्षा 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित की गई थी। इस पहल का उद्देश्य समाज के उन लोगों को साक्षर बनाना है जो शिक्षा से वंचित रह गए थे। यह परीक्षा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा आयोजित की गई, जो देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।परीक्षा के दौरान व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू रहीं, और समन्वयक रंजु गुप्ता ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सहयोग प्रधानाध्यापक, वीक्षक, और अन्य सहकर्मियों द्वारा दिया गया। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वयस्कों को बुनियादी शिक्षा देना है ताकि वे समाज में साक्षर और जागरूक नागरिक के रूप में अपना योगदान दे सकें।मौके पर केंद्राधीक्षक कामेश्वर प्रसाद सिंह,दीनानाथ राम,जितेंद्र सिंह,सतेंद्र दास, गोविंद उरांव,राजेश श्रीवास्तव, नसीम अंसारी,उमेश्वर महतो वीक्षक अशोक ठाकुर,विनोद चौधरी,सुशील कुमार यादव,शिवनाथ प्रसाद यादव,संध्या कुमारी,पुनमलता कुमारी,रविता कुमारी,लीलावती कुमारी,इंदू देवी,माया आजाद,रिंकू कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे