



श्री बंशीधर नगर:-स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर द्वारा जन भागीदारी के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम की शुरुवात नगर पंचायत कार्यालय से हुई वही पंचमुखी शिव मंदिर,श्री बंशीधर मंदिर परिसर,अंबेडकर क्लब,शारदा मंदिर पुरैनी, राजा पहाड़ी मंदिर तथा छठ घाटों की भी साफ सफाई की गई।सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते हुए लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने स्वच्छ रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी लोगों को खुले में शौच न करने हमेशा शौचालय का उपयोग करने, स्कूलों,पंचायत, धार्मिक स्थलों,बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों की साफ -सफाई रखने पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की गई। नगर प्रबंधक ने कहा की चल रहे स्वच्छता अभियान को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि श्री बंशीधर नगर पंचायत में बहुत जल्द सरकार के तमाम स्वच्छता का उद्देश्य पूर करके एक स्वच्छ नगर पंचायत के रूप में सामने आएगा। मौके पर नगर प्रबंधक प्रमेय मंदीलवार,रवि कुमार,सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार,बब्लू,गोलू,मनीष,हरिओम,राजेंद्र राम तथा नगर पंचायत के कर्मी आदि मौजूद थे।