मुखिया,पंचायत सचिव एवं भीएलई का मनरेगा संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:— प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड नगर उंटारी एवं सगमा के सभी मुखिया,पंचायत सचिव एवं भीएलई का मनरेगा संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता,राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र दुबे, मुखिया सानिधा सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री दुबे ने मनरेगा योजना के इतिहास, ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन,क्रियान्वयन इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा किया उन्होंने बताया की प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा के पंचायत स्तरीय कार्यों को पंचायत से ही निष्पादित कराना है।झारखंड सरकार द्वारा संचालित डिजिटल पंचायत योजना अंतर्गत मजदूरों द्वारा कार्यों को मांग से लेकर उन्हें कार्य के पश्चात भुगतान तक की संपूर्ण प्रक्रिया पंचायत सचिवालय में प्रतिनयुक्त भी एल ई के सहयोग से कराने का प्रावधान किया गया है।मास्टर ट्रेनर ने मनरेगा कार्यों में ग्राम सभा के साथ साथ मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला पूर्ण प्रशिक्षण प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है।प्रशिक्षण में मुखिया कुमारी रेखा,सुशीला देवी, अनुराधा देवी, सरोज देवी,पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह,अमन केशरी, सरोती कुमारी, के एम सीमा,भी एल ई बाबूलाल कुमार,मिथलेश कुमार ठाकुर,नसीम अंसारी,फिदा हुसैन, पुष्पेंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment