एसीबी की टीम ने प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:-नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को बुधवार को पलामू की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, प्रधानाध्यापक पर किसी कार्य के बदले घूस लेने का आरोप था, जिसकी शिकायत पर एसीबी ने जाँच करते हुए कार्रवाई की।एसीबी की टीम ने पूरी योजना बनाकर प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। गिरफ्तार प्रधानाध्यापक को तुरंत ही टीम ने हिरासत में लेकर पलामू के लिए रवाना हो गई, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। मामले की विस्तृत जानकारी और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।एसीबी के इस कदम से अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ा संदेश मिला है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

Leave a Comment