चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ट्रॉमा सेंटर व आईटीआई को अविलंब चालू कराने का किया मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:—चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखे आवेदन विधायक अनन्त प्रताप देव को देते हुये ट्रॉमा सेंटर तथा आईटीआई को अविलंब चालू कराने की मांग किया है।मुख्यमंत्री के नाम लिखे आवेदन में कहा गया है कि अनुमंडल मुख्यालय में वर्षो पूर्व ट्रॉमा सेंटर एवं आई टी आई प्रशिक्षण केंद्र का भवन सहित आधारभूत संरचना बनकर तैयार है लेकिन चिकित्सा कर्मियों व प्रशिक्षकों के अभाव में बेकार पड़ा है ज्ञात हो कि उपरोक्त दोनों कार्य इस क्षेत्र के लिये काफी महत्वपूर्ण है विगत 10 वर्षों के दौरान इस क्षेत्र की जनता की आवाज को अनसुना कर दिया गया।ट्रॉमा सेंटर
व आईटीआई का भवन वर्षो पूर्व निर्मित होने के बावजूद आज तक चालू नही हो सका है ट्रॉमा सेंटर के अभाव में इस क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि अंतरराज्यीय सीमा होने के कारण नगर उंटारी में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना किया गया था।चैम्बर सदस्यों ने इस आशय की प्रति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,श्रम नियोजन, प्रशिक्षण कौशल विभाग को भी दिया है। इस मौके पर झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर,सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी के नाम शामिल है।

Leave a Comment