



श्री बंशीधर नगर:–भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनन्त प्रताप देव के द्वारा सगमा प्रखंड मुख्यालय के समीप विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराने की मांग सदन के माध्यम से किया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि सगमा प्रखंड के लगभग 45000 की आबादी को धुरकी विद्युत सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसकी दुरी लगभग 10 से 13 किलोमीटर होने तथा वन क्षेत्र होने के कारण सगमा के लोगों को अक्सर विद्युत आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ता है। सागमा में विद्युत सब स्टेशन निर्माण कि मांग करने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सगमा प्रखंड के नेताओं ने इसके लिए विधायक अनन्त प्रताप देव को धन्यवाद दिया है। झामुमो नेता डॉ हरिदास प्रसाद यादव ने कहा कि विधायक अनन्त प्रताप देव के द्वारा सगमा प्रखंड वासियों के लिए सबसे मूल समस्या को निदान के लिए सदन में आवाज को उठाया गया हैं, सब स्टेशन का निर्माण हो जाने से सगमा प्रखंड वासियों को बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर राहत हुसैन, रमेश यादव, मोहम्मद गुलाम नबी बसंत पाल,ललन उरांव,घूरन यादव,राजेश्वर यादव, अहमद अंसारी, इकबाल अंसारी, नंदू बैठा, गणेशी बैठा, राकेश पांडेय, सरजुल पासवान, कृष्णा,यादव,विजय पासवान, विजय यादव,वीरेंद्र यादव, मुकेश यादव,रामप्रवेश यादव,पवन सिंह सहित अन्य लोग है।