



श्री बंशीधर नगर:– प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरडीहा में मोहर्रम के अवसर पर आयोजित शोहदा-ए-कर्बला कॉन्फ्रेंस का आज भव्य समापन हुआ। यह कार्यक्रम 1 मोहर्रम से 7 मोहर्रम तक लगातार आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कॉन्फ्रेंस का आयोजन मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने विशेष रूप से शिरकत की और हर दिन अपने विचारों के माध्यम से लोगों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी, उनके जीवन के मूल्यों और कर्बला की ऐतिहासिक घटना पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि, “इमाम हुसैन ने सच्चाई, इंसाफ और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी कुर्बानी आज भी इंसानियत के लिए एक अमिट प्रेरणा है।”कार्यक्रम के समापन अवसर पर मौलाना अब्दुल कादिर साहब को मोहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से फूल मालाओं से सम्मानित कर विदाई दी गई।इस मौके पर हाफिज मनउवर अंसारी,मौलाना सैफुल्लाह अंसारी,कमेटी के सदर राकिब अनवर सोनु,वकील अहमद,रिजवान अहमद,फिरोज आलम,रइस अंसारी,साजिद,खुर्शीद आलम,अमीर हसन,तौहिद आलम,डब्लू,कासिफ,इंतजार,रासिब, महफूज,खालिद,परवेज,अप्पू,एहशान, हलीम,अफ़रोज़,नेहाल,राजा,शेरदिल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।