बंशीधर नगर में पारंपरिक तरीके से निकला मुहर्रम के पहलाम का जुलूस, सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:—अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम के पहलाम का जुलूस आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ निकाला गया।नगर पंचायत क्षेत्र के विशुनपुर,नगर उंटारी, चेचरिया,कधवन,कोइन्दी,नरही, हुलहुला खुर्द,कुशदण्ड,जंगीपुर, सोनबरसा, बरडीहा,बम्बा सहित कई गांवों में छोटकी चौकी का जुलूस पारंपरिक रूप से निकाला गया जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुये “या अली, या हुसैन”, “कर्बला दूर है, जाना जरूर है” जैसे नारों के साथ वातावरण को गमगीन और धार्मिक बना दिया कई स्थानों पर फातिहाखानी भी पढ़ी गई.
मुख्य जुलूस बिशुनपुर कर्बला मैदान से निकल कर मुख्य बाजार, सूर्य मंदिर परिसर, नगर गढ़ और सब्जी बाजार होते हुये बस स्टैंड पहुंचा।वहां से ताजिया जुलूस कर्बला की ओर रवाना हुआ रास्ते भर युवाओं द्वारा लाठी, तलवार आदि के करतब दिखाये गये खास बात यह रही कि जुलूस में इस्लामिक झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी शामिल था, जो सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक रहा जुलूस में विधायक अनंत प्रताप देव, जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहीर अंसारी, झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि मोहर्रम हमे कुर्बानी धैर्य और सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि सभी त्योहार समाज में आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं, और लोग इसे अच्छे ढंग से निभा रहे हैं।
झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि “मुहर्रम इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करने का दिन है, जो इंसानियत और धर्म की रक्षा के लिए लड़े।”झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा की जनता आपसी भाईचारे की डोर से बंधी है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह, और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया गया लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जगह-जगह शरबत व पानी का स्टॉल भी लगाया गया था जुलूस में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी सदर लालबाबू खान,अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान,सरपरस्त शमीम खान,युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर,आमीन खान,सद्दाम आलम,शोएब आलम,नरही सदर नसीर अंसारी,तौकीर आलम,
फुलटून खान,खुर्शीद खान, इरफान खान,हैदर खान,नसरुल्लाह खान,अजहरुल खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।इधर बरडीहा गांव में सदर मुश्ताक अहमद शेख,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी सदर राकिब अनवर,वकील अहमद, फिरोज अहमद,मुखिया उषा देवी, अनुराग सोनी,डॉ रिजवान अहमद, डॉ ताहीर हुसैन, हैसियत अंसारी,राहत हुसैन,उस्मान अंसारी,रईस,साजिद रजा,खुर्शीद,तौहिद,परवेज, इमरान,सद्दाम,शमशेर, दिलशाद,नवाब,नौसाद,डब्लू,मकसूद, रासिब,अफ़रोज़,खालिद,गुलाम,अप्पू,नेहाल,शेरदिल,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।

Leave a Comment