



श्री बंशीधर नगर :— झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता एवं भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव ने मोहर्रम के अवसर पर विभिन्न इलाकों में जाकर कमेटियों को सहयोग राशि दी और जुलूस में भी हिस्सा लिया। झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने नगर उंटारी की मोहर्रम इंतजामिया कमेटी को ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान कमेटी द्वारा उन्हें पगड़ी पोशी कर तथा तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके बाद वे बरडीहा पहुंचे, जहाँ उन्होंने मोहर्रम जुलूस में शिरकत की और वहाँ की इंतजामिया कमेटी को ₹1,0000 की सहायता राशि दी। यहाँ भी कमेटी द्वारा उन्हें पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया।केतार प्रखंड के बेलाबर गाँव में आयोजित मोहर्रम के पहलाम जुलूस में भी दीपक प्रताप देव शामिल हुए। वहाँ उन्होंने कमेटी को ₹5,100 की राशि भेंट की।इस अवसर पर दीपक प्रताप देव ने कहा, “मोहर्रम आपसी भाईचारे और त्याग का प्रतीक है। हम सबका फर्ज है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में सहयोग करें और एकता का संदेश फैलाएं।उन्होंने कहा कि मोहर्रम आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मोहर्रम बलिदान और त्याग की भावना का प्रतीक है, जिसे सभी धर्मों के लोग समान रूप से सम्मान देते हैं।मौके पर पूर्व सरपस्त व झामुमो नेता तस्लीम खान सीनियर,सदर तौहिद आलम,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी सदर लालबाबू खान,सरपस्त शमीम खान,युवा समाजसेवी महमूद आलम सिनीयर,मुराद खान,अलाहु खान,बरडीहा मोहर्रम इंतजामिया कमेटी सदर राकिब अनवर सोनू,बिकु कुमार,अखिला दुबे,मोनू सिंहसुलेमान अंसारी,उस्मान अंसारी,परवेज आलम,साजिद रजा,फिरोज आलम सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।